UPDATE CHANDAULI NEWS: एसपी ने 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। दोनों पर गंभीर आरोप है।
दो पुलिस कर्मी सस्पेंड
चंदौली के तेज तर्रार एसपी आदित्य लांग्हे, लगातार एक्शन में दिख रहें है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठने पर, एसपी द्वारा सबंधितों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जा रही। अभी हाल ही में एसपी ने, ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में मुग़लसराय में तैनात दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर, जांच बैठा दिया था। एक बार फिर, एसपी ने अलीनगर में तैनात 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। दोनों पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 50 लाख की चांदी के जेवर बरामद।
Chandauli news: बिना गारंटी 5 लाख तक का लोन।
पशु तस्करों से सांठगांठ ?
पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की अलीनगर थाना क्षेत्र के भुपौली चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी विनय कुमार द्विवेदी और आरक्षी राहुल कुमार के द्वारा, बीते 21 नवंबर की सुबह, एक गोवंश लदा वाहन को चौकी पर लाया गया। आरोप है कि, वैध दस्तावेज न होने के बाद भी, मामले में तत्काल विधिक कार्यवाही न करते हुए, दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें अनुचित लाभ देने का प्रयास किया गया।
एसपी ने लिया संज्ञान
उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा चौकी भूपौली, थाना अलीनगर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी विनय कुमार द्विवेदी और आरक्षी राहुल कुमार को, पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। साथ ही एसपी ने मामले में विभागीय जांच बैठा दी है।