UPDATE CHANDAULI NEWS: सड़क हादसे में किशोरी की मौत के बाद लोगों ने चक्काजाम कर, जमकर बवाल किया है।
किशोरी की दर्दनाक मौत
जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में, रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने, बाइक सवार किशोरी को न सिर्फ टक्कर मारा, अपितु उसे रौंदते हुए आगे निकल गया। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया।
आरोप है कि बिना परिजनों को सूचित कर, पुलिस ने शव को जिला मर्चरी भिजवा दिया। घटना से नाराज़ लोगों ने भोजापुर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत करवाया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: चंदौली से 10 खिलाड़ियों का चयन।
Chandauli news: महिला की मौत, संचालक हुआ फरार।
जाने कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सेवखर गांव निवासी मंधाता पाण्डेय की 14 वर्षीय पुत्री रिमझिम, अपने भाई के साथ बाइक से बाजार गयी हुई थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ताजपुर पेट्रोल पंप के समीप, तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में रिमझिम, बाइक से नीचे गिर गयी और टैंकर, रिमझिम को रौंदते हुए आगे निकल गया।
लोगों ने पुलिस को दिया सूचना
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जिला मर्चरी भिजवा दिया। उधर, हादसे में बाल-बाल बचे मृतका के भाई अनुज ने, घटना की जानकारी परिजनों को दी।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बिना सूचित किये शव को पीएम हाउस भेजे जाने से नाराज ग्रामीणों ने भोजापुर चौराहे को जाम कर दिया। लोगों ने टैंकर चालक के खिलाफ कार्यवाही का मांग किया। वहीं चक्काजाम के कारण मौके पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का जल्द पीएम करवा कर परिजनों को सौंपने की बात की, साथ ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हो पाई। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है।