UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। दो तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। इस बार, बस द्वारा शराब की तस्करी की जा रही थी।
बस से शराब तस्करी
बिहार में शराब तस्करी बदस्तूर जारी है। ट्रेन और कार के बाद अब तस्कर, बस के माध्यम से, शराब को बिहार पहुंचाने लगे है। हालांकि, बस से शराब तस्करी की ये पहला मामला प्रकाश में आया है। ताजे मामले में जिले की अलीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बस में से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। मौके से पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकी बस चालक, मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस, घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ़्तारी सहित आगे की अन्य विधिक कार्यवाही में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बैग में मिला 25 लाख कैश।
Chandauli news: छह थानों की पुलिस ने की कार्यवाही।
एक फरार, दो गिरफ्तार
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, जनपदीय पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। क्यों कि जनपद चंदौली बिहार बॉर्डर से सटा है, इस लिए जिले में ज्यादा चौकसी बरती जा रही। इसी अभियान के दौरान जिले की अलीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक निजी सवारी बस द्वारा अवैध शराब को बिहार के जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम एक्टिव हुई और क्षेत्र के गोधना चौराहे से कुछ दूर पहले, मुखबीर द्वारा बताए गए बस को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख, बस चालक ने बस रोका और मौके से फरार हो गया। वहीं बस से उतर कर भाग रहे अन्य दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।
परचून के सामान के बीच शराब
पुलिस ने बस को, एक किनारे लगवाया और दोनों व्यक्तियों के पास मौजूद सामान की तलाशी ली। तलाशी में 7 बोरियों में परचून की सामान के साथ कुल 265.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और थाने लाकर उनसे पूछताछ की।
सेल्समैन व ठेकेदार लदवाते थें शराब
मामले का खुलासा करते हुए सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम भगवान सिंह यादव और पण्डित बिहान कश्यप है, जो कि बिहार के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे, बरामद शराब की खेप को बिहार ले जा रहें थे। शराब को राम नगर व टेंगरा मोड़ के बीच, सेल्समैन व ठेकेदारो द्वारा बस में लदवाया जाता था। वे लोग अक्सर, पारचून की सामान की आड़ में बस मालिक की सहमति से, सेल्समैन व ठेकेदार से मिलकर शराब को भी बस में छिपाकर ले जाते है। अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग काफी समय से, शराब तस्करी करते आ रहे है। इस धन्धे में उन लोगो को अच्छी कमाई हो जाती है। सीओ ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 02 लाख 65 हजार रुपये है। फरार बस चालक की तलाश सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।