UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन से 50 लाख रुपये मूल्य की चांदी के जेवर बरामद हुआ है। 4 कि गिरफ्तारी हुई है।
डीडीयू स्टेशन से लाखों की चांदी बरामद
रेलवे में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, डीडीयू जीआरपी पुलिस के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी के जवानों ने चेकिंग के दौरान, स्टेशन से भारी तादात में चांदी के जेवर बरामद किया है। मौके से पुलिस ने चार संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल जीआरपी, आयकर विभाग को सूचना देकर आगे की कार्यवाही में जुटी है। वहीं बरामद जेवर की कीमत, करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बिना गारंटी मिलेगा 5 लाख तक का लोन।
Chandauli news: 2 पुलिस वाले हो गए सस्पेंड।
ऐसे मिली जवानों को सफलता
दरसअल, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, डीडीयू जीआरपी द्वारा, रेलवे में तस्करी संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी के जवान, स्टेशन परिसर में चेकिंग करने में जुटे हुए थे। चेकिंग के दौरान जवानों ने, पीएफ संख्या 1 स्थित फुट ओवर ब्रिज पर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
संदेह होने पर जवानों ने, उक्त व्यक्तियों के पास मौजूद बैगों की तलाशी ली। तलाशी में बैग में से कुल 48 किलो 856 ग्राम चादी के जेवर बरामद हुआ। जेवरों के बाबत कागजात की मांग की गई। पर, उक्त व्यक्तियों के पास कोई भी कागजात नही मिला। जिसके बाद जवानों ने चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ जीआरपी ने कही ये बात
मामले का खुलासा करते हुए सीओ जीआरपी, कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान कुल 48 किलो 856 ग्राम चादी के जेवर बरामद हुआ है। मौके से चार व्यक्तियों क्रमशः विकास कुमार सोनी, सन्नी, गोल्डन वर्मा तथा सरोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया, उक्त चांदी को वाराणसी से बक्सर, बिहार ले जाया जा रहा था।बताया, आयकर विभाग को सूचना देकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।