UPDATE CHANDAULI NEWS: दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि मृतक का बेटा घायल है।
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में, सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि, एक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जिला मर्चरी भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
मौत बनकर आई ट्रक
जानकारी के अनुसार मुग़लसराय क्षेत्र निवासी 66 वर्षीय खाजा चौहान, अपने बेटे गोपी चौहान को लेकर, बाइक सवार होकर कहीं गए हुए थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अलीनगर क्षेत्र अंतर्गत पचफेड़वा के समीप, एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में जहां खाजा चौहान की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं गोपी, गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
घटना के बाद, मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करने सहित आवश्यक पूछताछ किया और शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। इस बाबत अलीनगर पुलिस द्वारा बताया गया कि ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लिया गया। शव को पीएम के लिए भेज आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।