UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में सड़क हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जो कुछ लोगों के लिए चेतावनी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे को रोका जा सके।
बाइक सवार ने बच्चे को उड़ाया
जनपद चंदौली में एक बिचलित करने वाले सड़क हादसे का मामला, प्रकाश में आया है। घटना, जिले के बलुआ क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने, खेल रहे पांच साल के मासूम बच्चे को उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि उक्त हादसा बीते दिनों का है, जिसका वीडियो अब, वायरल हो रहा।
घायल बच्चे को, वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि उक्त हादसा, उन परिवार वालों के लिए एक चेतावनी है, जो अपने बच्चे को, घर के बाहर अकेले खेलने के लिए छोड़ देते है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बस से शराब तस्करी।
Chandauli news: बैग में मिला 25 लाख कैश।
कई मीटर दूर जा गिरा बच्चा
जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय अभिषेक, बलुआ क्षेत्र अंतर्गत, टांडाकला गांव स्थित अपने नैनिहाल में आया हुआ था। दोपहर को अभिषेक, अपने कुछ दोस्तों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था। खेलते-खेलते किसी बात को लेकर वह बीच सड़क पहुंच गया। इसी दौरान, तेज रफ्तार से आ रहे एक पल्सर सवार ने, अभिषेक को उड़ा दिया। हादसे में अभिषेक, कई मीटर तक घसीटता रहा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद, घायल अभिषेक को अस्पताल पहुंचा कर, परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। वहीं अभिषेक की हालत गंभीर होता देख, डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है।