UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के सदर क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है। घंटो रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर चालक को बचाया गया।
ट्रेलर और कंटेनर में टक्कर
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने, आगे चल रही कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए।
चालक, केबिन में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर, चालक को केबिन से बाहर निकाला। जिसके बाद, चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान हाइवे पर भारी भीड़ जुटी रही।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: किशोरी की मौत पर चक्काजाम।
Chandauli news: चंदौली से 10 खिलाड़ियों का हुआ चयन।
जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जौनपुर निवासी 25 वर्षीय संजय कुमार, ट्रेलर लेकर वाराणसी से बिहार जा रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदर क्षेत्र अंतर्गत कटसिला नहर के समीप नेशनल एनएच 19 पर, ट्रेलर चालक संजय ने आगे चल रही एक कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में ट्रेलर के आगे का हिस्सा, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और संजय, केबिन में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या है हादसे की वजह ?
बताया जा रहा है कि ट्रेलर के आगे चल रही कंटेनर चालक ने एका-एक ब्रेक मार दिया। जिस कारण ट्रेलर चालक संजय ने अपना संतुलन खो दिया और ये हादसा हो गया। हालांकि, अपडेट चंदौली न्यूज़, हादसे के कारणों का पुष्टि नही करता।
घंटो चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई टीम ने, केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में, हाइड्रा और क्रेन की मदद ली गयी। घंटो चली रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक को सकुशल केबिन से बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि घायल चालक संजय का उपचार किया जा रहा है। तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।