UPDATE CHANDAULI NEWS: ऑपरेशन बचपन अभियान के तहत छापेमारी, 3 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
एमएस फेज 5
मिशन शक्ति अभियान, फेज-5 के अन्तर्गत प्रचलित "ऑपरेशन बचपन अभियान" के दौरान, चंदौली पुलिस द्वारा विभिन्न दुकानों व कार्यस्थलों से कुल 3 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। सभी बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए, उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: फैसला ऑन द स्पॉट, पुलिस भी हैरान।
Chandauli news: शौचालय में बैठे-बैठे मर गया व्यक्ति ?
ऑपरेशन बचपन अभियान
एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत, "ऑपरेशन बचपन अभियान" चलाया जा रहा है। एसपी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर, विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की जा रही।
टीम ने की छापेमारी
उक्त अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी नजरे आलम, बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, चाइल्ड लाईन चन्दौली इन्द्रजीत सिंह, एएचटीयू प्रभारी इन्द्रभूषण यादव की टीम म0हे0का0 नीरज भारद्वाज व का0 रामजी धुसिया ने विभिन्न जगहों पर दुकानों व प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।
3 बच्चों को किया रेस्क्यू
छापेमारी में 3 बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया गया। बच्चों को तत्काल बाल श्रम से मुक्त कराया गया। बालश्रम से मुक्त कराये गये बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त बच्चों को थाना मुगलसराय क्षेत्र अन्तर्गत ढ़ाबा, होटलो कस्बा बाजार मुगलसराय में स्थित दुकानों, प्रतिष्ठानों व ढ़ाबा से मुक्त करवाया गया है।