UPDATE CHANDAULI NEWS: बीते दिनों नहर में गाड़ी गिरने के मामले में हरकत ने आई पुलिस ने 5 पर कार्यवाही किया है।
5 गिरफ़्तार, कार सीज़
जनपद चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लतीफसाह रोड से सटे कर्मनाशा नहर में एक कार के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। कार में कुल 5 लोग सवार थे। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया था। पुलिस ने घटना की जांच की तो मामले में कार सवार युवकों की लापरवाही सामने आई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए पांचों को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया और कार भी सीज़ कर दी।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: सटीक मुखबिरी, बृजेश गिरफ्तार।
Chandauli news: हुआ था ऑपरेशन, अब हो गयी मौत।
स्टंट दिखाने का मामला आया सामने
आपको बता दें कि बीते दिनों चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लतीफसाह रोड से सटे कर्मनाशा नहर में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी थी। नहर की तेज बहाव में कार कुछ दूर तक आगे बढ़ी और डूब गई। कार सवारों ने तैर कर अपनी जान बचाई जिसमे स्थानीय लोगों ने भी उनका मदद किया। पुलिस ने घटना की जांच की तो कार सवार लोगों द्वारा स्टंट दिखाने का मामला प्रकाश में आया।
पुलिस ने लिया एक्शन
मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कार सवार पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम इरफान, सुभान, शाहिद, टिंकू और संतोष है। बताया, अभियुक्तों को जेल भेजा गया है तथा वाहन संख्या UP67AF2363 सुजुकी XL-6 को ई-चालान एप के माध्यम से सीज करने की कार्यवाही की गई है।