UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र में एक विचाहिता कि मौत हुई है। मामला संदिग्ध है तथा पुलिस जांच में जुटी है।
विवाहिता की संदिग्ध मौत
जनपद चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेंदूईपुर में एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। हाल ही में विवाहिता का एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन हुआ था। मंगलवार की रात विवाहिता की अचानक मौत हो गयी।
विवाहिता की मौत को, उक्त ऑपरेशन से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया है। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल पायेगा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: असलहा लिए व्यक्ति को ग्रामीणों ने घेरा।
Chandauli news: नहर में गुलाटियां मारती दिखी कार।
पथरी का हुआ था ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेंदूईपुर निवासी दिनेश की पत्नी सीमा का, करीब एक हफ्ते पहले, चंदौली नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में पथरी का ऑपरेशन हुआ था। परिजनों के अनुसार ऑपरेशन के करीब चार दिन बाद, डॉक्टरों ने मरीज को घर भेज दिया।
मंगलवार की शाम, विवाहिता की तबियत बिगड़ी तो परिजन आनन फानन में विवाहिता को लेकर उसी नर्सिंग होम में पहुंचें। जहां डॉक्टरों ने विवाहिता को ज़िला अस्पताल रेफर किया। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
विवाहिता के मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। बुधवार को शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया। अब, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस, घटना की छानबीन में जुटी हुई है। मृतका का ऑपरेशन किस डॉक्टर ने किया था, इसका अभी पता नही चला है। मामले ने सीओ सदर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।