UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में अवैध अतिक्रमण हटवाने के एक मामले ने तूल पकड़ा है। मामले में एडीएम से शिकायत की गई है।
अतिक्रमण हटवाने का मामला
जनपद चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत में सड़क के किनारे अतिक्रमण हटवाने का मामला, अब तूल पकड़ चुका हैं। इसको लेकर सैयदराजा नगर के लोगों ने एडीएम सुरेंद्र सिंह से मुलाकात किया।
लोगों ने आराेप लगाया कि प्रशासन के अफसरों ने बगैर नोटिस दिए, कई निर्माण तोड़वा दिया। इस कारण कई परिवार सड़क पर आ गए हैं। ऐसे में मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जाय। ताकि गरीब परिवारों को न्याय मिल सकें।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: हादसे में एक भाई की मौत, दुसरा बचा।
Chandauli news: शराब तस्करी में महिलाओं की भागीदारी।
अवैध अतिक्रमण पर चला था बुलडोज़र
दरअसल, सैयदराजा नगर पंचायत में सोमवार को अतिक्रमण हटवाने के लिए बुलडोज़र चलाया गया था। इस दौरान एक दर्जन से अधिक पक्के निर्माण को जमीदोज कर दिया गया। इसी मामले को लेकर कई परिवारों के लोगों ने एडीएम सुरेंद्र सिंह से मुलाकात किया।
आरोप लगाया कि सड़क के मुख्य मार्ग पर बने कई निर्माण को छोड़कर, पीछे वाले हिस्से में निर्माण को बुलडोजर से तोड़ दिया गया हैं। इसके चलते कई परिवारों के लोगों का रोटी रोजगार बंद हो गया हैं। वहीं कई लोग दूसरे के घरों में शरण लिया हैं।
सैयदराजा नगर पंचायत की निवासी आशा गौतम ने बताया कि प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई नियम संगत नहीं हैं। इस मामले में अफसरों को पहल करके गरीब परिवारों के लोगों के हितों का ध्यान रखना होगा।
मामले में एक पीड़िता ने बताया कि बिना नोटिस दिए कार्यवाही की गई। जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने बताया कि एडीएम सुरेंद्र सिंह ने मामले में न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।