UPDATE CHANDAULI NEWS: जीआरपी और आरपीएफ ने 2 शराब तस्करों को पकड़ा है। दोनों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
जनपद चंदौली की डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए डीडीयू स्टेशन से 2 शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद हुई। फिलहाल जीआरपी पुलिस, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बालिका के साथ घिनौना काम।
Chandauli news: दिखाया स्टंट, पुलिस ने भेज दिया जेल।
ऐसे मिली सफलता
दरसअल, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे में अपराध की रोकथाम के लिए डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पूर्व दिशा स्थित स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के पास से दो शराब तस्करों को नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
बिहार ले जा रहे थें शराब
इस बाबत जीआरपी पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रतन कुमार और सैफ अली है, जो कि जौनपुर के रहने वाले है। जीआरपी के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्करी कर उसे बिहार ले जाते है। जहां उक्त शराब को ऊंचे दाम में बेचकर अच्छा-खासा मुनाफा मिल जाता है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस गिरफ्तारी से शराब तस्करी की वारदातों में कमी आएगी।