UPDATE CHANDAULI NEWS: कर्मनाशा नहर में एक कार का बहता हुआ खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है।
सवार सहित नहर में गिरी कार
जनपद चंदौली स्थित कर्मनाशा नहर में एक कार का बहता हुआ वीडियो, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त खौफनाक वीडियो में आप देख सकते है कि कार आगे की तरफ बहते जा रहा है, तो वहीं कार सवार लोग अपनी जान बचाने की कौशश में जुटे है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: लव मैरिज का खौफनाक अंत।
Chandauli news: अवैध अतिक्रमण मामले ने पकड़ी तूल।
हालांकि, कार सवार सभी ने कार से निकल कर तैरते हुए अपनी जान बचाई। उक्त वीडियो अब वायरल हो रहा है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।
जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जनपद चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लतीफसाह रोड से सटे कर्मनाशा नहर में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार गिर गयी।
हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसका अभी पता नही चला है। कार, नहर की तेज बहाव के साथ बहते जा रही थी। बताया जा रहा है कि उक्त कार में कुल 5 लोग सवार थे। कार सवार सभी ने तत्परता दिखाया और पहले सभी कार से बाहर निकले।
इसके बाद सभी ने तैर कर किनारे पर पहुंच अपनी जान बचाई। बहरहाल, उक्त वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अपडेट चंदौली न्यूक्स, स्थान की पुष्टि नही करता।